बिना पोस्टमॉर्टम दफनाया शव, अब कब्र से निकालने की तैयारी

बिलासपुर के तालापारा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ 5 महीने की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। आरोप है कि उसके मौलाना पति ने पहले उसे गर्म प्रेस से जलाया, पेट पर लात मारी और फिर टॉयलेट क्लीनर पिला दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। मौलाना ने पत्नी की मौत के बाद बिना पोस्टमॉर्टम करवाए ही शव को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ले जाकर दफना दिया। मृतका के मायके वालों और मोहल्लेवासियों ने इस पूरी घटना की शिकायत एसएसपी से की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मिर्जापुर पुलिस को कब्र खोदकर शव को निकलवाने और पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए पत्र लिखा है।

मिली जानकारी के अनुसार, तालापारा में रहने वाला मौलाना कारी बशीर तैयबा (40) अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर होटल चलाता है। मृतका के परिजनों ने एसएसपी को बताया कि मौलाना का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध था, जिसे लेकर 11 जुलाई को उसकी पत्नी सलमा (35) से विवाद हुआ था।

परिजनों के मुताबिक, उस रात कारी बशीर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर सलमा को बेरहमी से पीटा। अगले दिन, उसे जबरदस्ती टॉयलेट क्लीनर पिलाया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। सलमा की 8 साल की बेटी ने मोहल्लेवालों को इसकी जानकारी दी। मोहल्लेवालों ने जब कारी बशीर को फोन किया, तब वह अपनी पत्नी को एक निजी अस्पताल ले गया।

मोहल्लेवालों के अनुसार, 12 जुलाई की रात 10:45 बजे सलमा की मौत हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन से मिलीभगत कर फर्जी लामा (मृत्यु प्रमाणपत्र) बनवाकर मौलाना ने पत्नी के शव को सीधे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। मिर्जापुर मौलाना का पैतृक निवास है।

मोहल्लेवासियों ने यह भी बताया कि पिछले 4-5 दिनों से उस घर से लड़ाई-झगड़े की आवाजें आ रही थीं। महिला की अचानक मौत के बाद मौलाना का पूरा परिवार गायब हो गया था।

इधर, महिला के मायकेवालों ने मौलाना पर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने और फिर हत्या करने का आरोप लगाया है।

मृतका के भाई रागीब खान ने एसएसपी से मुलाकात कर बताया कि उनकी बहन सलमा का विवाह 14 साल पहले बशीर अहमद से हुआ था। वह दहेज के लिए आए दिन मारपीट करता था। पिछले कुछ सालों से वे बिलासपुर में रहने लगे थे, जहाँ भी मारपीट जारी रही। रागीब ने बताया कि 11 और 12 जुलाई को मारपीट के बाद सलमा की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें यह सूचना दी गई थी कि सलमा ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया है।

मृतका की मां ने भी बताया कि बेटी ने मौलाना के किसी दूसरी महिला से संबंध होने की बात भी बताई थी। परिजनों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।

सीएसपी, सिविल लाइन निमितेश सिंह ने बताया, “तालापारा में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत की शिकायत मिली है। इसकी जांच चल रही है। साथ ही इस मामले में मिर्जापुर एसडीएम और पुलिस को भी जांच के लिए पत्र लिखा गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *