जय हिन्द और यूपीएससी ने जीते अपने-अपने मैच
वाराणसी : बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के एमपी थिएटर फुटबॉल ग्राउंड पर आज से मोहम्मद राजाउद्दीन मेमोरियल वाराणसी जिला फुटबॉल लीग का भव्य शुभारंभ हुआ। फुटबॉल के इस महाकुंभ के पहले दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें खेल प्रेमियों को शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
पहले मुकाबले में जय हिन्द का दबदबा
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच किड्स केयर और जय हिन्द क्लब के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन जय हिन्द के खिलाड़ी कुछ अलग ही इरादे से मैदान पर उतरे थे। टीम के स्टार खिलाड़ी विशाल ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दो शानदार गोल दागे। किड्स केयर के खिलाड़ियों ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन जय हिन्द की मज़बूत रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाए। मैच की अंतिम सीटी बजने तक स्कोर जय हिन्द के पक्ष में 2-0 रहा और उन्होंने टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।
आत्मघाती गोल ने डुबोई बीएलडब्ल्यू की नैया
दिन का दूसरा मैच बीएलडब्ल्यू प्रमोशन और यूपीएससी के बीच खेला गया। यह मुकाबला भी काफी दिलचस्प रहा, लेकिन दुर्भाग्य बीएलडब्ल्यू के साथ रहा। मैच का पहला गोल एक आत्मघाती गोल (own goal) था, जिसने बीएलडब्ल्यू को शुरुआत में ही दबाव में ला दिया। इसके बाद यूपीएससी के विक्रांत सोलंकी ने एक और गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इस तरह, यूपीएससी ने भी यह मैच 2-0 के अंतर से जीतकर अपने अभियान का शानदार आगाज़ किया।
भव्य रहा उद्घाटन समारोह
इससे पहले, लीग का उद्घाटन समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वाराणसी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष, डॉक्टर अजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक लगाकर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया।
जिला फुटबॉल एसोसिएशन वाराणसी के अवैतनिक सचिव, मोहम्मद शाहिद ने मुख्य अतिथि का गुलदस्ता, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि, सीनियर उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव का भी मोहम्मद शाहिद द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विमला सिंह (क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी), मोहम्मद कमरुद्दीन, श्याम जी, रिजवान, चितहर प्रसाद, और भूपेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह में वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों को भी अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राना अनवर ने किया। यह जानकारी जिला फुटबॉल एसोसिएशन वाराणसी के संयुक्त सचिव चितहर प्रसाद ने दी।





