वाराणसी। शहर के विकास और आगामी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर वाराणसी के जिलाधिकारी (DM) सत्येन्द्र कुमार लगातार सक्रिय हैं। आज उन्होंने जहां कैंट और काशी विद्यापीठ में चल रही महत्वाकांक्षी रोप-वे परियोजना का निरीक्षण किया, वहीं आगामी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के केंद्रों का भी जायजा लिया।

रोप-वे परियोजना को समय पर पूरा करने के निर्देश – जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कैंट और काशी विद्यापीठ में निर्माणाधीन रोप-वे परियोजना स्थल का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर ही पूरा किया जाए, ताकि जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। यह परियोजना वाराणसी में परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

RO/ARO परीक्षा की तैयारियों का भी लिया जायजा – रोप-वे परियोजना के निरीक्षण के बाद, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को लेकर भी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने शनिवार को श्री हरिश्चन्द्र इण्टरमीडिएट कॉलेज मैदागिन स्थित परीक्षा केंद्रों का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और बैठने की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से मुआयना किया।

उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा शुरू होने से पहले ही केंद्र पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा सुनिश्चित करनी होगी। जिलाधिकारी ने यह भी दोहराया कि मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस जैसे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे

जिलाधिकारी के इस सक्रिय निरीक्षण से यह साफ है कि वह शहर के विकास और सुचारु प्रशासनिक व्यवस्था दोनों को लेकर गंभीर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *