वाराणसी। नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चितईपुर मुख्य मार्ग पर लगभग 18 करोड़ रुपये मूल्य की 6 हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इस जमीन पर करीब 10 लोगों ने कब्जा कर रखा था, जिसे नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर खाली कराया गया।
सूचना मिलते ही सक्रिय हुए नगर आयुक्त – जानकारी के अनुसार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को चितईपुर मुख्य मार्ग पर नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल भूमि का निरीक्षण करवाया, जिसमें यह बात सही पाई गई कि जमीन पर अतिक्रमण किया गया है।
भारी विरोध की आशंका के बावजूद हुई कार्रवाई – यह जमीन 150 फीट लंबी और 45 फीट गहरी है, और बाजार दर के हिसाब से इसकी कीमत 18 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इतनी कीमती जमीन पर लगभग 10 लोगों का कब्जा था, जिससे भारी विरोध की आशंका थी। इसे देखते हुए नगर निगम ने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा और पीएसी को भी मौके पर बुलाया गया।
पीएसी की मौजूदगी में खाली हुई जमीन – सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में चितईपुर थाना पुलिस, जिला प्रशासन, तहसील और नगर निगम की टीमों ने पीएसी की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस जमीन को अतिक्रमणकारियों से खाली कराया गया और तत्काल नगर निगम ने बैरिकेडिंग कर अपना बोर्ड लगा दिया।
अब बनेगा उपयुक्त प्रोजेक्ट – इस सफल कार्रवाई के बाद, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मुख्य अभियंता को निर्देश दिए हैं कि इस खाली कराई गई भूमि पर एक उपयुक्त प्रोजेक्ट तैयार किया जाए, ताकि इसका सदुपयोग हो सके। नगर निगम की इस कार्रवाई से सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों को सख्त संदेश गया है।




