वाराणसी : वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों पर “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। शादी का झांसा देकर एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ शारीरिक शोषण के आरोप में पिछले तीन साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी जमशेद शाह को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि इस दौरान अपहृत नाबालिग को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

पुलिस आयुक्त महोदय के सख्त निर्देशों पर काम करते हुए, कैंट पुलिस ने 18 नवंबर 2022 को दर्ज हुए मुकदमा संख्या 0536/2022 (धारा 363/366 भादवि, जिसमें बाद में 376(2N)/376(3) भादवि और 5L/6 पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं) में वांछित अपराधी जमशेद शाह पुत्र सलीम शाह (निवासी बरही नेवादा, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी) को आखिरकार धर दबोचा।

क्या था मामला? – यह मामला तब सामने आया जब 18 नवंबर 2022 को आवेदक लतीफ शाह ने जन शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र दिया। इसमें उन्होंने बताया था कि उनकी नाबालिग भांजी को अभियुक्त जमशेद शाह बहला-फुसलाकर गलत इरादे से भगा ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और पीड़िता की बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की।

अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और जनता की मदद लेने के उद्देश्य से, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय ने जमशेद शाह पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। लगातार तलाश और गोपनीय जानकारियों के आधार पर, कैंट पुलिस की टीम ने अथक प्रयास किया।

ऐसे हुई गिरफ्तारी – बीते 25 जुलाई 2025 को, पुलिस को मिली ठोस सूचना के आधार पर जमशेद शाह को हिरासत में लिया गया। थाना कैंट परिसर में वादी मुकदमा और पीड़िता द्वारा पहचान सुनिश्चित किए जाने के बाद, पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद, उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। इसी दौरान, पुलिस ने अपहृत नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया, जो इस पूरे ऑपरेशन की सबसे बड़ी सफलता रही। गिरफ्तार अभियुक्त जमशेद शाह (उम्र करीब 33 वर्ष) के खिलाफ यह संगीन मामला दर्ज है।

गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना कैंट, उ0नि0 बृजेश कुमार पांडेय (ए0एच0टी), उ0नि0 घनश्याम तिवारी (ए0एच0टी), हे0का0 अखिलेश यादव (थाना कैंट), म0हे0का0 सीमा गौतम (ए0एच0टी), का0 हीरा (ए0एच0टी), का0 सचिन मिश्रा (थाना कैंट), का0 आशीष मिश्रा (थाना कैंट), म0का0 किरण (थाना कैंट) शामिल रहे।

    यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि वाराणसी पुलिस महिला सुरक्षा और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। यह उन सभी अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश है जो महिलाओं और नाबालिगों को निशाना बनाने की जुर्रत करते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *