उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसी ख़बर सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। एक 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला, जिसमें पुलिस की गिरफ्त में आई उसकी सगी माँ और उसके प्रेमी ने जो खुलासे किए हैं, वो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देंगे। यह सिर्फ़ एक हत्या नहीं, बल्कि रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली एक ऐसी कहानी है, जहाँ इश्क के नशे में चूर एक माँ ने अपनी ही कोख को दागदार कर दिया।

कातिल माँ और प्रेमी का दिल दहला देने वाला कबूलनामा

ख़ंदारी बाज़ार में 6 साल की मासूम सोना की हत्या करने वाली रोशनी और उसके प्रेमी उदित ने पुलिस पूछताछ में जो बताया, वो बेहद चौंकाने वाला है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक, रविवार को सोना ने घर में ब्लूटूथ स्पीकर कहीं छिपा दिया था, जिस पर रोशनी ने उसे पीट दिया। पिटाई के बाद सोना रोते-रोते सो गई।

इसके बाद, माँ रोशनी ने अपने प्रेमी उदित को फ़ोन कर शराब और मीट लाने को कहा। उदित के आने पर दोनों ने शराब पार्टी की। थोड़ी देर बाद, जब मासूम सोना की नींद खुली और वो अपने कमरे से बाहर आई, तो उसने रोशनी और उदित को आपत्तिजनक हालत में देखा।

पश्चिमी ज़ोन के कैसरबाग थाने से जारी प्रेस नोट के अनुसार, मासूम सोना ने दोनों को ऐसी हालत में देखकर कहा कि वह ये सब पापा को बताएगी। बस यही बात रोशनी और उदित को नागवार गुज़री। शाहरुख़ को उनकी हरकतों का पता न चले, इस डर से उन्होंने मिलकर उस मासूम फूल को हमेशा के लिए मुरझा दिया।

लेकिन हैवानियत की हद यहीं ख़त्म नहीं हुई। बताया गया है कि हत्या के बाद भी दोनों ने शव के पास ही संबंध बनाए। इस दौरान उन्होंने ये शातिराना साज़िश भी रची कि कैसे इस क़त्ल में शाहरुख़ (सोना के पिता) को फँसाया जाए।

फ़िलहाल, इस ‘कातिल माँ’ रोशनी को उसके प्रेमी उदित के साथ पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।

दोस्त के धोखे ने तोड़ दिया पिता का दिल

इधर, बेटी की हत्या के सदमे में डूबे पिता शाहरुख़ पर उस वक़्त मानो बिजली गिर पड़ी, जब उन्हें पता चला कि रोशनी के साथ कोई और नहीं, बल्कि उनका ही पुराना दोस्त उदित लिव-इन में रहता था।

शाहरुख़ ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि कोई लड़का फ़्लैट पर आता-जाता है, लेकिन बुधवार को जब उन्होंने अख़बारों में उदित का नाम पढ़ा, तब भी उन्हें यक़ीन नहीं हुआ। मगर थाने में उसे सामने देखकर वो दंग रह गए।

शाहरुख़ के अनुसार, उदित उनका बहुत पुराना दोस्त था। शाहरुख़, रोशनी, उदित और उसकी पत्नी अक्सर मिला करते थे। दो साल पहले उदित की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी, और उसी के बाद से रोशनी के व्यवहार में भी बदलाव आ गया था। शाहरुख़ ने नम आँखों से बताया कि सोना उदित को चाचा बुलाती थी, लेकिन उसे ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि जिसे वह प्यार करती है, वही उसकी जान ले लेगा।

कैसरबाग़ थाने में जब शाहरुख़ का उदित से सामना हुआ, तो वह नज़रें नहीं मिला पा रहा था। उसने धीमी आवाज़ में शाहरुख़ से ‘सॉरी’ बोला और आगे बढ़ गया।

साजिश का पर्दाफाश और सच्चाई की जीत

शाहरुख़ का आरोप है कि रोशनी हर हाल में फ़्लैट अपने नाम करवाना चाहती थी। इसका जिसने भी विरोध किया, उसे उसने जेल भिजवा दिया। सूत्रों के अनुसार, रोशनी का कुछ प्रभावशाली लोगों से भी उठना-बैठना था, और बेटी की हत्या के बाद भी कई लोगों ने उसकी पैरवी करने की कोशिश की थी।

पहले रोशनी ने शाहरुख़ पर ही बेटी की हत्या का आरोप लगाकर उसे हिरासत में दिलवा दिया था। रोशनी का दावा था कि शाहरुख़ हत्या के बाद चौथी मंज़िल से कूदकर भाग निकला था। लेकिन जब पुलिस ने शाहरुख़ से पूछताछ की, तो उसने बताया कि 22 मई को उसके पैर में चोट लग गई थी, जिसका ऑपरेशन हुआ था और रॉड डाली गई थी। वह सीढ़ियां भी नहीं चढ़ पाता।

शाहरुख़ की चोट देखकर पुलिस को रोशनी पर शक हुआ, और इसी शक की वजह से धीरे-धीरे पूरा मामला खुलता चला गया। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बिगड़ते रिश्तों, नैतिक पतन और जघन्य अपराधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *