थाना सिगरा पुलिस द्वारा आनलाइन जुआ खेलने व खिलवाने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्तों को मय जुये के माल 5,720/-रुपये व 03 एण्ड्राएड मोबाइल के साथ किया गया गिरफ्तार
वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0167/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि० 1867 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. साहिल पुत्र आसिफ अली निवासी म०स० 12 कोयला बाजार मच्छोदरी पुलिस चौकी के पीछे थाना आदमपुर वाराणसी, 2. हासिम उर्फ पप्पु पुत्र स्व. बसारत हुसैन निवासी सी 18/67 ए माताकुण्ड लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी, 3. जुल्फेकार पुत्र जफर अब्बास पता सी 20/48 ए नयी पोखरी पिशाच मोचन कुण्ड लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी, 4. मोहम्मद हशनैन अंसारी पुत्र स्व. बकरतुल्ला निवासी सी 15/216 लल्लापुरा थाना सिगरा जनपद वाराणसी को पौसरा मस्जिद के पास साजन चाय वाले की दुकान के सामने लल्लापुरा थाना क्षेत्र सिगरा से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि उपनिरीक्षक प्रशान्त शिवहरे, थाना सिगरा, मय हमराही उपनिरीक्षक श्याम मोहन गुप्ता व हेडकांस्टेबल धीरेन्द्र वीक्षित और फैण्टम 30 के कर्मचारीगण कांस्टेबल अनिल गौंड व कांस्टेबल शिव नारायण मौर्या के चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, होटल, आदि के क्रम में लल्लापुरा चौकी क्षेत्र में मौजूद था, कि तभी मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि पौसरा मस्जिद के पास साजन चाय वाले की दुकान के सामने लल्लापुरा में साहिल नाम का व्यक्ति आनलाइन भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से कई लोगों को जुटाकर जुआ खेल व खिलवा रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना पर विश्वास कर मुखबीर की बातों से पुलिस टीम को अवगत कराकर हम पुलिस वाले आपस में एक दूसरे की जामा तलाशी लेकर इत्मीनान हुए कि किसी के पास कोई आपत्तिजनक सामान नहीं है मुखबीर को साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताये गए स्थान पौसरा मस्जिद के पास साजन चाय वाले की दुकान के सामने लल्लापुरा थाना क्षेत्र सिगरा पहुंचा घेराबन्दी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज कराया है। पूछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो से नाम व पता पूछने पर सभी ने अपना नाम व पता बताते हुए बता रहे हैं कि हम लोग आनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेल रहे थे। हम लोग 1 से 9 तक का कोई भी नम्बर चुनकर बताते हैं यदि नम्बर बेबसाइड के माध्यम से खुल गया तो जीत होती है और यदि नहीं खुला तो पैसे डूब जाते हैं।
यहां पर साहिल जुआ खिलवाते हैं तो हम लोग उनके पास आकर खेलते हैं। हम लोगों से गलती हो गई, हम लोगों को माफ कर दीजिए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा, उपनिरीक्षक प्रशान्त शिवहरे, चौकी प्रभारी लल्लापुरा, उपनिरीक्षक श्याम मोहन गुप्ता, हेडकांस्टेबल धीरेन्द्र दीक्षित, कांस्टेबल अनिल गौड, कांस्टेबल शिव नारायण मौर्या थाना सिगरा वाराणसी शामिल रहे।


