चेकिंग के दौरान जनपद मिर्जापुर से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान लंका पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान अस्सी नाला पुलिया के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को पूछताछ हेतु रुकवाया गया।
उक्त मोटरसाइकिल सवार से पूछताछ पर मोटरसाइकिल सवार के कब्जे से एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुईं। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि थाना स्थानीय क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम व शान्ति व्यवस्था कायम रखने के क्रम में उच्चाधिकारीगण द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान नई उम्र के वाहन चालकों विशेषकर बिना नम्बर प्लेट व बिना हेलमेट के चालकों की सघन चेकिंग की गयी।
उपरोक्त चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन चालक को रोककर पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि वाहन चालक द्वारा चलाया जा रहा वाहन चोरी का है। वहीं उक्त के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0222/2025 धारा 317(2) बी0एन0एस0 थाना लंका, मु0अ0सं0 0263/2024 धारा 303(2), 115(2), 352 बी0एन0एस0 थाना कोतवाली चुनार, जनपद मिर्जापुर में दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता सबलू यादव पुत्र बचाऊ यादव पता ग्राम मिश्रपुरा पोस्ट वा थाना सैयदराजा जिला चन्दौली बताया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी संकटमोचन, उपनिरीक्षक अनुज सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार सिंह, कांस्टेबल तहसीन अहमद, कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल गुलाब चन्द्र यादव, थाना लंका वाराणसी शामिल रहे।



