पुलिस आयुक्त ने यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत किया भ्रमण

0
WhatsApp Image 2025-06-18 at 10.55.29 PM

गोदौलिया-दशाश्वमेध क्षेत्र में पैदल गश्त कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश


वाराणसी।
आज बुधवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान गोदौलिया-दशाश्वमेध क्षेत्र में पैदल गश्त कर यातायात मित्रों से संवाद स्थापित किया गया। पैदल गश्त के दौरान सड़कों और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गयी एवं सामानों की जब्तीकरण के साथ मुकदमा पंजीकृत कर उनके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

आगामी श्रावण मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की आवागमन के दृष्टिगत क्षतिग्रत बिजली के खम्भों, खुले तारों व अन्य संभावित दुर्घटना कारकों के निवारण हेतु सम्बन्धित विभागों से पत्राचार कर समय से दुरुस्त कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून, व्यवस्था, मुख्यालय) शिवहरी मीना, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी. सहित सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।

उक्त के दौरान पुलिस आयुक्त के द्वारा जो दिशा निर्देश दिये गये वो इस प्रकार है – पुलिस आयुक्त द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र का किया गया भ्रमण व गोदौलिया-दशाश्वमेध क्षेत्र में पैदल गश्त कर यातायात मित्रों से संवाद किया गया तथा कहा गया कि यातायात मित्रों के सुझाव यातायात प्रबन्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। यातायात मित्रों को पहचान पत्र प्रदान किये जायेंगे साथ ही उत्कृष्ट कार्य पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा।

यातायात मित्रों के सुझावों का यातायात व स्थानीय पुलिस विचार कर क्रियान्वन करे। सड़कों और फुटपाथों पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी गयी तथा सामानों की जब्ती और मुकदमा दर्ज कर सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

आगामी श्रावण मास में श्रद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त बिजली के खम्भों, खुले तारों और अन्य संभावित दुर्घटना कारकों को ठीक कराने के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार करने के निर्देश दिये गये। गोदौलिया क्षेत्र में चल रहे ‘रोप-वे’ के निर्माण कार्य के दृष्टिगत सतर्कता बरतने, पर्यटकों व आमजनमानस की सुविधा हेतु रूट डायवर्जन सहित अन्य आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *