प्रधानमंत्री के जनसभा एवं अंबेडकर जयंती में भागीदारी हेतु रोहनिया विधायक ने कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश

वाराणसी। रोहनिया के कनेरी मोहनसराय स्थित अपना दल एस विधानसभा कार्यालय पर गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल की अध्यक्षता में आयोजित विधानसभा स्तरीय मासिक बैठक का शुभारम्भ रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने पार्टी के संस्थापक सहित विभिन्न महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। बैठक के दौरान रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने मेहंदीगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचाने हेतु तथा 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने हेतु शाहजहांपुर में पहुंचने के लिए समस्त पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। इसके अलावा बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर व बूथ गठन को लेकर उपस्थित सभी राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, विधानसभा, सेक्टर, जोन तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में मुख्य रूप से राकेश यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, रीना वर्मा प्रदेश सचिव महिला मंच, सी पी वर्मा भरथरी चाचा जिलाध्यक्ष बौद्धिक मंच, राहुल पटेल जिला उपाध्यक्ष छात्र मंच, दिनेश पटेल जोन अध्यक्ष, प्रेम पटेल जोन अध्यक्ष सहित जिला, विधानसभा, सेक्टर, जोन तथा बूथस्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।