हनुमान जयंती पर भक्तिमय माहौल, मुगलसराय में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा, अखंड रामायण का पाठ शुरू

0
IMG-20250411-WA0009

मुगलसराय में श्री श्री राम चरितमानस संघ के वार्षिकोत्सव और हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को नई सट्टी स्थित श्री हनुमान दुर्गा मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में धर्मध्वजा, हनुमान जी की पालकी और देवी-देवताओं की झांकियां शामिल थीं। नगर और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया। शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद पुनः श्री हनुमान दुर्गा मंदिर पहुंची। इसके बाद अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ।

शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़े पर सवार हनुमान भक्त धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे। उनके पीछे सैकड़ों महिलाएं धर्म ध्वज लहराते हुए भक्ति गीतों पर नृत्य कर रही थीं। स्थानीय कलाकार भक्ति गीत गा रहे थे। श्रद्धालु ‘जय श्री राम’, ‘जय हनुमान’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे लगा रहे थे। हनुमान जी की पालकी को भक्तगण नंगे पांव कंधों पर ले चल रहे थे।

कार्यक्रम का समापन शनिवार को होगा। सुबह 11 बजे अखंड रामायण का पाठ समाप्त होगा और सायंकाल महा आरती का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि श्री श्री रामचरित मानस संघ की स्थापना भी हनुमान जयंती के दिन ही हुई थी। इसलिए संघ हर वर्ष इस अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करता है।
राम दरबार की झांकी चल रही थी। इस दौरान लोगों ने खूब सेल्फी भी ली। पूरा नगर जय श्री राम व जय हनुमान के जयकारे से गुंजायमान होता रहा। इस दौरान पूरे रास्ते भर भक्तों ने भगवान की आरती उतारी और फूल माला चढ़ाकर उनकी पूजा की। जगह जगह शर्बत और मिष्ठान्न खिलाकर लोगो को पानी पिलाने की व्यवस्था समाजसेवियों तथा हनुमत भक्तों ने कर रखी थी। शोभायात्रा नई बस्ती, कैलाशपुरी, रविनगर,न्यू महाल, नई सट्टी, लाट नंबर 2, गल्ला मंडी, जीटीरोड होते हुये सपा कार्यालय से वापस पुनः मंदिर पर आकर

सम्पन्न हुई। तत्पश्चात पूर्वाह्न 11 बजे अखंड रामायण पाठ प्रारम्भ हुआ। जिसका समापन शनिवार प्रातः 11 बजे होगा।। इसके बाद रुद्राभिषेक तथा सायंकाल महाआरती होगी। महाआरती में 1100 महिलाएं भाग लेंगी। आरती के उपरान्त प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। शोभायात्रा के दौरान मनोज गुप्ता,अशोक शुक्ला,अंशुल पांडेय,राकेश पाल,संजीव जायसवाल,अतुल ओझा, सिद्धान्त जायसवाल, चंद्रेश्वर जायसवाल, अनिल गुप्ता गुड्डू, मुगलसराय विधायक, भागवत नारायण चौरसिया, देव चौहान, बांके चौहान, विकास जायसवाल,सुषमा तिवारी, मालती गुप्ता,प्रकाश चौरसिया सहित सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *