बीजेपी नेता के होटल में जुए का अड्डा 31 गिरफ्तार, 17 लाख नकद बरामद

स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा था कारोबार
मेरठ। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और सत्ता की मिलीभगत की पोल खोल दी है। दौराला इलाके में स्थित एक होटल में लंबे समय से चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है, जो बीजेपी नेता अंकित मोतला का बताया जा रहा है।

हैरानी की बात यह है कि यह सारा गोरखधंधा दौराला थाने के तत्कालीन प्रभारी उत्तमसिंह राठौड़ के संरक्षण में चल रहा था। बतादें कि मामला तब उजागर हुआ जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और डीआईजी के निर्देश पर एसपी क्राइम ने टीम के साथ होटल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके से 31 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से 17 लाख रुपये नकद, 21 वाहन और दर्जनों मोबाइल फोन जब्त किए। छापे के बाद जैसे-जैसे परतें खुलीं, यह साफ होता गया कि यह कोई साधारण मामला नहीं, बल्कि राजनीतिक सरंक्षण में फल-फूल रहा संगठित अपराध है।

होटल मालिक अंकित मोतला न सिर्फ बीजेपी नेता हैं, बल्कि एक प्रभावशाली मंत्री के करीबी रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। उनकी मां जिला पंचायत सदस्य हैं। इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। दौराला के थानेदार उत्तमसिंह राठौड़ को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, राठौड़ की मिलीभगत के बिना इतना बड़ा नेटवर्क इतने लंबे समय तक नहीं चल सकता था। छापेमारी के बाद से बीजेपी नेता अंकित मोतला फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। राजनीतिक रसूख के चलते उनकी गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।