सिलिंडर में ब्लास्ट से मड़हे की छत उड़ी, मची अफरा-तफरी, एक की मौत, छह घायल, दो गंभीर

0
WhatsApp Image 2025-04-16 at 12.51.03 AM

चुनार थाना क्षेत्र के मड़फा गांव में सिलिंडर फटने से मड़हे की छत उड़ गई। इस घटना में एक की मौत और चार अन्य घायल हो गए। दो को गंभीर हालत में जिला मुख्यालय पर स्थित ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। घटना में एक पशु भी झुलस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना उस समय घटी जब समर्सिबल लगाने के लिए गैस पर पाइप मोबिल लगा पाइप गर्म किया जा रहा था। पाइप में आग लगने के बाद मड़हा भी उसकी चपेट में आ गया और फिर सिलिंडर फट गया। आग बुझाने के दौरान पांच लोग चपेट में आ गए।

पड़री थाना क्षेत्र के पथरहा निवासी ओम प्रकाश (45) मड़फा में जमीन लेकर भवन का निर्माण करा रहे थे। हैंडपंप में समर्सिबल लगाने को लेकर कार्य चल रहा था। बगल में ही छेंदी पटेल की झोपड़ी थी। ग्राम प्रधान सर्वजीत यादव ने बताया कि समर्सिबल में पाइप लगाने के लिए ओम प्रकाश व मजदूर पाइप में मोबिल लगाकर छेंदी पटेल के मड़हे में रखे गैस पर गर्म कर रहे थे।

उसी दौरान मोबिल में लिपटे पाइप में आग लग गई फिर आग मड़हे में लग गई। लोग भागकर बाहर निकले। किसी का ध्यान मड़हे में रखे सिलिंडर पर नहीं पड़ा। मड़हे में रखा सिलिंडर गर्म होकर फट गया। जिसकी चपेट में आने से ओम प्रकाश की मौके पर मौत हो गई।

तो वहीं पड़री के सागर सेमर निवासी शिवधार (65) व उमेश(25), राजगढ़ के मड़फा निवासी चौथी पाल (42), बहादुर पटेल (62), शांति देवी (55), धर्मेंद्र पटेल (24) घायल हो गईं। सभी को चुनार सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने ओेम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर अवस्था में शिवधार व चौथी को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। गाय की एक बछिया व बकरी भी इस घटना में झुलसकर मर गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *