अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले इनके कार्य हिटलर की याद दिलाते हैं

0
WhatsApp Image 2025-04-16 at 12.45.40 AM

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को मेंहनगर विधानसभा के मंगरावा में आयोजित एक सपा नेता के घर दावत-ए-वलीमा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पुराने निवेश के इंसेंटिव को रोककर प्रदेश के विकास को बाधित किया।

अखिलेश ने कहा, जो सरकार नौ साल में लैंडबैंक बना रही है, वो क्या इंसेंटिव लाएगी। पुराने निवेश का इंसेंटिव आज भी दे रहे हैं। समाजवादियों ने निवेश लाने का काम किया था, जिससे कारोबार बढ़ा। बीजेपी ने इंसेंटिव रोका, एक बड़ी कंपनी को कोर्ट जाना पड़ा, तब जाकर इंसेंटिव मिला।

अखिलेश ने बीजेपी पर कमीशनखोरी का भी आरोप लगाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, इंसेंटिव की बात कर रहे हैं, कहीं कमीशन की बात तो नहीं। एक आईएएस अंडरग्राउंड नहीं है, वो मुख्यमंत्री आवास में ही होगा। ये इंसेंटिव-कमीशन का झगड़ा नहीं, बल्कि मुख्य लोगों के बटवारे का खेल है।

उन्होंने बीजेपी पर निशााना साधते हुए कहा कि एक लोग रिटायर्ड होने जाने रहे हैं, जिनकी बड़ी चर्चा हो रही है। कहा कि मुझे दो चीज पता है, पहला कि वो आगे कार्यवाहक होगा पीछे ‘सिंह’ होगा। पुराना नाम न लेते हुए उन्होंने इशारा करते हुए निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में दलित की पुलिस हिरासत में हुई मौत का जिक्र करते हुए कहा, पुलिस पर आरोप है कि उसकी वजह से दलित की जान गई। इससे बड़ा काला धब्बा पुलिस के लिए क्या हो सकता है। हम उनके न्याय के लिए लड़ेंगे।

उन्होंने बस्ती में एक उपाध्याय की पुलिस पिटाई से मौत का भी उल्लेख किया और सरकार पर पीड़ितों की मदद न करने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर संविधान को खतरे में डालने का आरोप लगाया। अखिलेश ने आगरा में करणी सेना के विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने कहा, अगर बीजेपी के 400 सांसद जीत गए होते, तो सड़कों पर नंगी तलवारें और राइफलें दिखतीं। कोई सड़क-गली सूनी न बचती, जहां पर बवाल न हुआ होता। बीजेपी के कार्यक्रम हिटलर की याद दिलाते हैं, हिटलर अपने कार्यकर्ताओं को वर्दी पहनाकर रखता था।

हिटलर के ये कार्यकर्ता पुलिस की वर्दी में रहते थे। ये जो सेना दिखाई दे रही है ये बीजेपी के ट्रूपर्स हैं। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस को बदनाम करने के लिए बीजेपी पैसे खर्च कर रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन और राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐतिहासिक विषयों पर बात नहीं करनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने किसानों की आय दोगुनी न होने और गेहूं खरीद में निजी कंपनियों को रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सरकार बड़े उद्योगपतियों के साथ मिलकर महंगा आटा बेचने की साजिश कर रही है। महाकुंभ की व्यवस्था पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, सरकार का दावा है कि 70 करोड़ लोग स्नान करने आए, लेकिन 1000 से ज्यादा लोगों की मौत की गिनती छिपाई जा रही है।

उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, हमने मेडिकल कॉलेज, लोहिया आवास, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और स्मार्ट विलेज दिए। बीजेपी के पास सिर्फ पैसा और संपन्न लोग हैं, लेकिन हमारी एकजुटता और बाबा साहेब के संविधान पर भरोसा है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और ऐसी बयानबाजी से बचने की अपील की, जो विवाद खड़ा करे। साथ ही, उन्होंने कहा कि सपा सच के लिए लड़ती रहेगी और कानून तोड़ने वालों को सजा दिलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *