‘एमिली इन पेरिस-5’ की जल्द होगी शूटिंग शुरू, दर्शकों को देखने को मिलेगी नई लव स्टोरी

पेरिस के बैकड्रॉप पर बनीं एक रोमांटिक सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ में लिली कोलिन्स, एमिली का किरदार निभाती हैं। जल्द ही वह इसके पांचवें सीजन में भी नजर आएंगी। लिली कोलिन्स जल्द ही इस सीजन की शूटिंग शुरू करेंगी। इस बार दर्शकों को एमिली की कहानी में एक नई लव स्टोरी देखने को मिलेगी। इसमें खूब सारा ड्रामा, रोमांस भी होगा।
‘एमिली इन पेरिस 5’ की शूटिंग मई महीने से शुरू होगी, यह शूटिंग रोम में की जाएगी। इसके बाद पेरिस में शूटिंग की जाएगी। इस बार एमिली (लिली कोलिन्स) इटली में अपने नए लवर के साथ रोमांस करती दिखेगी।
एमिली के नए लवर का रोल यूजेनियो फ्रांसेचिनी ने निभाया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस बार एमिली के लिए सीरीज में कंफ्यूज वाली कंडीशन बन जाएगी।
दरअसल, इस बार उसके सामने तीन पुरुष हैं, जो उसे प्यार करते हैं। अब एमिली किसे चुनेगी? एमिली की जिंदगी में जो तीन लोग शामिल होंगे, वे लुकास ब्रावो (गेब्रियल), लुसिएन लैविस्काउंट (अल्फी) और यूजेनियो फ्रांसेचिनी हैं। एमिली के किरदार की बात की जाए तो वह जिंदगी को भरपूर और खुशी से जीने में यकीन रखती है।
‘एमिली इन पेरिस 5’ में इस बार भी कुछ नामी फ्रांसीसी एक्टर्स नजर आएंगे। इसमें फिलीपीन लेरॉय, सैमुअल अर्नोल्ड, ब्रूनो, विलियम अबैडी, एशले पार्क जैसे नाम शामिल हैं। ये लोग पिछले कुछ सीजन में भी नजर आए थे।


