रजिया सुल्तान बनी मुस्कान, प्रेमी संग मिलकर पति के किए टुकड़े, ट्रॉली में भरी लाश

0
WhatsApp Image 2025-04-21 at 6.28.36 PM

रजिया सुल्तान उर्फ शिबा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कि उसका उसी के गांव के रहने वाले भांजे रोमान पुत्र एहसान के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसके बारे में नौशाद को पता चल गया। 

यूपी के देवरिया स्थित तरकुलवा थाना क्षेत्र पकड़ी छापर पटखौली गांव में रविवार को ट्रॉली बैग में मिले युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी व उसके एक अन्य साथी के साथ मिलकर किया था।

इस हत्याकांड का खुलासा जनपद की पुलिस ने 12  घंटे के अंदर करते हुए आरोपी पत्नी रजिया सुल्तान को गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी ने विक्रांत वीर ने घटना का खुलासा किया।  

एसपी के बताया कि देवरिया के थाना तरकुलवा के ग्राम पकड़ी छापर पटखौली में एक ट्रॉली बैग में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 35 वर्ष का शव मिलने की सूचना पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, सर्विलांस टीम के साथ पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए शव की शिनाख्त नौशाद पुत्र अली अहमद निवासी भटौली थाना मईल जनपद देवरिया के रूप में हुई। 

मामले में मृतक नौशाद के भाई की पत्नी नगमा खातून पत्नी दिलसाद अहमद निवासिनी भटौली की तहरीर के आधार पर मईल थाने में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि विवेचना के क्रम में पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी रजिया सुल्तान उर्फ शिबा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कि उसका उसी के गांव के रहने वाले भांजे रोमान पुत्र एहसान के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसके बारे में नौशाद को पता चल गया।

इसलिए रोमान व उसके मित्र हिमांशु पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम विशौली माफी थाना मईल के साथ मिलकर हम लोगों ने योजना बनाकर शनिवार की रात्रि में दो बजे नौशाद को चापट, कुल्हाड़ी व मूसर से उसके सिर पर वारकर हत्या कर दी गई और उसके शव को बेड शीट में लपेटकर ट्रॉली बैग में रखकर रोमान व हिमांशु ने थाना तरकुलवा के सिवान में फेंक दिया गया। 

उसकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी, मूसर व स्टील का चापट और खून लगा हुआ एक और ट्रॉली बैग व नौशाद का मोबाइल फोन बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं, शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *