कानपुर: शहर की जूही थाना क्षेत्र में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जहां ‘बंटी और बबली’ की फिल्मी जोड़ी असल जिंदगी में शराब की दुकान को निशाना बना रही थी। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य नबील को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी साथी श्रेया शर्मा स्कूटी से चकमा देकर फरार हो गई, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम – जूही के साउथ एक्स मॉल में राघवेंद्र पांडेय की ‘ग्लोबल वाइन’ के नाम से शराब की दुकान है। राघवेंद्र ने बताया कि पिछले कई महीनों से उनकी दुकान से लगातार महंगी विदेशी शराब की बोतलें गायब हो रही थीं। जब स्टॉक का मिलान किया गया और बोतलें कम निकलीं, तब शक हुआ। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें एक युवक और युवती, जिन्हें अब पुलिस ‘बंटी-बबली’ कह रही है, चोरी करते हुए दिखाई दिए।

चोरी का तरीका: दोनों पहले कर्मचारियों को बातों में उलझाते थे। इसी दौरान, ‘बबली’ (श्रेया शर्मा) बड़ी सफाई से महंगी शराब की बोतलें अपने कपड़ों में छिपा लेती थी। फिर ‘बंटी’ (नबील) केवल एक सस्ती बोतल का भुगतान करके बाहर आता था। बाहर निकलकर ‘बंटी’ चोरी की बोतल ‘बबली’ से लेता था।

चोरी की वारदातों से परेशान दुकानदार और कर्मचारी सोमवार (सोमवार शाम) को उनकी तलाश में थे। तभी, एक बार फिर ये दोनों दुकान पर पहुंचे। कर्मचारियों ने उन्हें पहचान लिया और उन पर नजर रखी। इस बार भी उन्होंने वही चाल चली। ‘बंटी’ ने एक बोतल का भुगतान किया, जबकि ‘बबली’ ने महंगी बोतल कपड़ों में छिपा ली।

जब ‘बबली’ ने बाहर आकर चोरी की बोतल ‘बंटी’ को सौंपी और स्कूटी लेने गई, तभी सतर्क कर्मचारियों ने ‘बंटी’ (नबील) को रंगे हाथ दबोच लिया। यह देखते ही ‘बबली’ (श्रेया शर्मा) तुरंत स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गई। कर्मचारियों ने पकड़े गए नबील को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस कर रही ‘बबली’ की तलाश – जूही थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि पकड़े गए आरोपित की पहचान जूही सफेद कॉलोनी निवासी नबील के रूप में हुई है, जिसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। फरार हुई युवती बर्रा दो के हेमंत विहार की श्रेया शर्मा है। पुलिस अब श्रेया की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

यह मामला दिखाता है कि कैसे शातिर चोर अपनी हरकतों को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पुलिस ने दुकानदारों से भी अपील की है कि वे ग्राहकों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *