वाराणसी। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर भाजपा नेता मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। हाल ही में एक टीवी डिबेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौलाना रशीदी की टिप्पणियों से सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसे लेकर वाराणसी में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ‘विश्वकर्मा’ के नेतृत्व में पार्टी के नेता और मुस्लिम समुदाय के दर्जनों मौलानाओं ने कोतवाली थाने पहुंचकर मौलाना रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
‘महिला सशक्तिकरण की प्रतीक का अपमान’ – पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने कोतवाली की सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) प्रज्ञा पाठक से मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव, जो महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं और देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद से लेकर सड़क तक महिलाओं और PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की आवाज उठाती रही हैं, उन पर मौलाना साजिद रशीदी ने अशोभनीय, अभद्र और घृणित टिप्पणी की है। शर्मा ने आरोप लगाया कि मौलाना रशीदी भाजपा के इशारे पर एक कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं और समाज में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सांसद डिंपल यादव एक सभ्य, शालीन और दृढ़ता की प्रतीक हैं। मैनपुरी की सांसद के खिलाफ की गई ऐसी टिप्पणी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विशेष रूप से महिलाओं में जबरदस्त गुस्सा है। समाजवादी पार्टी वाराणसी के सभी कार्यकर्ता इस बयान की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं।
लोकतंत्र और स्त्री अस्मिता पर सवाल – विष्णु शर्मा ने अपनी तहरीर में जोर देकर कहा कि भाजपा नेता मौलाना साजिद रशीदी द्वारा सांसद और संस्कारी जननेत्री डिंपल यादव, जो सभी समाजवादियों का स्वाभिमान हैं, उनके प्रति की गई अशोभनीय टिप्पणी न केवल उनके सम्मान पर आघात है, बल्कि यह पूरे लोकतंत्र और सभ्य समाज की आत्मा को गहरा ठेस पहुंचाती है। उन्होंने सवाल उठाया कि सांसद डिंपल यादव पर की गई इस अमर्यादित टिप्पणी से लोकतंत्र और स्त्री अस्मिता की रक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं।
सपा नेताओं की शिकायत पर सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उच्चाधिकारियों को इस मामले से अवगत कराएंगी और जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत सौंपने वालों में ये रहे मौजूद – इस मौके पर शिकायत सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर गुड्डू, मोहम्मद रिजवान अंसारी, मौलाना फतेह आलम, लतीफ अहमद, मोईन अंसारी, पूर्व पार्षद शमीम अंसारी, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद फरहान, अब्दुल्ला सऊद, ऐजाज अहमद, इकबाल अहमद, महफूज रहमान और ताजुद्दीन अंसारी सहित कई अन्य कार्यकर्ता और मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।





