गोवर्धन पूजा समिति ने याद किया नेता जी का सामाजिक जीवन और योगदान

वाराणसी: देश की राजनीति में ‘धरतीपुत्र’ के नाम से विख्यात रहे दिवंगत नेता श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की तीसरी पुण्यतिथि आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को गोवर्धन धाम में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। गोवर्धन पूजा समिति द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में समिति के सदस्यों और यादव समाज के गणमान्य लोगों ने नेता जी के सामाजिक जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने समाजवादी विचारधारा और गरीबों, किसानों तथा पिछड़ों के उत्थान के लिए मुलायम सिंह यादव के संघर्षों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि नेता जी का पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहा और उन्होंने हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी। उनका निधन देश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

प्रमुख लोगों की रही उपस्थिति श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विनोद यादव ‘गप्पू’ ने की, जबकि संचालन महामंत्री जयप्रकाश यादव ‘पप्पू’ ने किया।

इस भावपूर्ण आयोजन में प्रमुख रूप से यादव समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक यादव, कोषाध्यक्ष सीताराम यादव, उपाध्यक्षगण दिनेश यादव ‘पप्पू’, अशोक यादव ‘दुल्ली’, अभय स्वाभिमानी, विनोद यादव और पारस यादव मौजूद रहे।

इसके अलावा, पूजा मंत्री भोला यादव, मंत्रीगण लालबचन यादव, राजकुमार यादव, राजा यादव, मनोज यादव के साथ-साथ श्री प्रकाश यादव और सतीश यादव सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *