वाराणसी : अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान में वाराणसी पुलिस लगातार बेहतरीन काम कर रही है। इसी कड़ी में सिगरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, जहां एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सबसे राहत की बात ये है कि अपहृत लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।
18 जुलाई 2024 को सिगरा थाने में एक मां ने अपनी 16 वर्षीय बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 16 जुलाई 2025 की शाम से घर से गायब थी और काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इस मामले में सिगरा थाने में मु0अ0सं0 254/2025 धारा 137(2) 65 (1),87 बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में और अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार इस मामले पर काम कर रही थी। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर, सिगरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 जुलाई 2025 को अमूल डेरी कैंट थाना क्षेत्र सिगरा से आरोपी निक्की यादव पुत्र बीरबल यादव (उम्र करीब 20 वर्ष, निवासी ग्राम पंडित पुरवा पो० बडागांव सुनसारी थाना शारदा नगर जिला खीरी, लखीमपुर उ0प्र0) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी निक्की यादव ने बताया कि उसने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा दिया था और कहीं दूर भागने की तैयारी में था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस की इस मुस्तैदी का नतीजा यह रहा कि इस पूरे ऑपरेशन में 16 वर्षीय पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया, जिससे उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। सिगरा पुलिस द्वारा अभियुक्त निक्की यादव के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ़्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में संजय कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना सिगरा, उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे, चौ०प्र० लल्लापुरा, म0उ0नि0 काजोल सिंह, का0 प्रशान्त तिवारी, सर्विलांस सेल, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, का0 मृत्युंजय सिंह, थाना सिगरा, वाराणसी शामिल रहे।





