वाराणसी : वाराणसी कमिश्नरेट की कैंट थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यप्रणाली और जनहितैषी छवि का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एक महिला का ऑटो में छूटा हुआ कीमती सामान, महत्वपूर्ण कागजात और मोबाइल फोन ढूंढकर उसे वापस लौटा दिया गया, जिसके बाद महिला ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।
क्या था मामला? – जानकारी के अनुसार, शहनाज पत्नी नसीर अहमद, जो बजरडीहा थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी की निवासी हैं, हाल ही में यात्रा के दौरान एक ऑटो में अपना सामान भूल गईं। इस सामान में उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण और कीमती चीजें, निजी दस्तावेज और उनका मोबाइल फोन भी शामिल था। सामान गुम होने से शहनाज काफी परेशान थीं और उन्होंने तत्काल कैंट थाने में इसकी सूचना दी।
सीसीटीवी की मदद से मिला सुराग – मामले की गंभीरता को समझते हुए कैंट थाना पुलिस ने बिना किसी देरी के कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की और लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार उस ऑटो का पता लगा लिया जिसमें शहनाज का सामान छूटा था।
पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई का ही नतीजा था कि जल्द ही शहनाज का सारा सामान, जिसमें उनका मोबाइल और अन्य कीमती वस्तुएं व कागज शामिल थे, सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
पुलिस को मिला धन्यवाद – अपना खोया हुआ सामान वापस पाकर शहनाज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कैंट थाना पुलिस के साथ-साथ पूरे वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। यह घटना न केवल पुलिस की कार्यकुशलता को दर्शाती है, बल्कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास को भी मजबूत करती है। वाराणसी पुलिस की इस मानवीय पहल की शहर भर में सराहना हो रही है।





