वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के सोनारपुरा में एक ज्वैलरी दुकान के मालिक पर सोने के आभूषण देने के बहाने करीब 15 लाख 67 हजार रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दुकान संचालक और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, केदारघाट सोनारपुरा निवासी राहुल जायसवाल ने भेलूपुर थाने में रुद्रा ज्वेलर्स के मालिक अभय वर्मा और उनकी पत्नी श्वेता वर्मा के खिलाफ तहरीर दी। राहुल जायसवाल ने बताया कि उनकी जान-पहचान अभय वर्मा से हुई, जो उनके घर के पास ही रुद्रा ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी का व्यापार करते हैं।
राहुल के मुताबिक, उन्होंने अभय से 150 ग्राम सोने के आभूषण (50 ग्राम ब्रेसलेट, 50 ग्राम चेन और 50 ग्राम पत्नी के लिए हार) बनवाने का ऑर्डर दिया था। इसके लिए उन्होंने अलग-अलग तारीखों पर अभय और उनकी पत्नी को विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से कुल 15 लाख 67 हजार रुपये का भुगतान किया। यह रकम RTGS, PhonePe और Paytm जैसे डिजिटल माध्यमों से दी गई थी।
आरोप है कि पूरा पैसा लेने के बाद भी अभय वर्मा ने तय समय पर गहने नहीं दिए और जब भी राहुल अपने पैसे या आभूषण मांगने जाते, तो वे गोलमोल जवाब देकर टाल देते थे। पीड़ित ने जब आसपास के लोगों से बात की, तो पता चला कि ज्वेलर्स दंपति का यह व्यवहार कई और लोगों के साथ भी हो चुका है।
आखिरकार, 12 मार्च 2025 को जब राहुल जायसवाल ने दोबारा दोनों से अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और दुकान से भगा दिया। इसके बाद, पीड़ित ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अभय वर्मा और उनकी पत्नी श्वेता वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





