वाराणसी में गुरुवार को एक खूबसूरत और अनोखी परंपरा देखने को मिली। किन्नर समाज ने श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया, और यह सिलसिला कोई नया नहीं, बल्कि पिछले 11 वर्षों से लगातार चला आ रहा है। इस बार भी किन्नर समुदाय ने बाबा विश्वनाथ को जल अर्पित कर देश और समाज की खुशहाली की कामना की। उनके लिए महादेव सिर्फ भगवान ही नहीं, बल्कि उनके गुरु स्वरूप भी हैं, और इस जलाभिषेक के जरिए उन्होंने अपनी गुरु परंपरा को भी निभाया।
पहली बार आम श्रद्धालु भी हुए शामिल : इस साल की जलाभिषेक यात्रा कुछ खास थी, क्योंकि यह पहला मौका था जब किन्नरों के साथ आम श्रद्धालु भी इस पवित्र यात्रा में शामिल हुए। यह अपने आप में एक संदेश था, जो समाज में समावेश और सद्भाव को दर्शाता है।
ढोल-नगाड़ों के साथ निकला जुलूस : गुरुवार को किन्नर समाज की अध्यक्ष सलमा किन्नर के नेतृत्व में यह जलाभिषेक यात्रा निकाली गई। ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए किन्नर समाज के लोग और आम श्रद्धालु बड़ी संख्या में शीतला घाट पहुंचे। वहां सबसे पहले मां गंगा को नमन किया गया, और फिर सभी ने अपने कलश में गंगाजल भरा।
इसके बाद, हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए सभी श्री काशी विश्वनाथ धाम की ओर बढ़े। बाबा विश्वनाथ के स्वर्ण शिखर को नमन करने के बाद, किन्नरों ने गर्भगृह में प्रवेश किया। शुरुआत में उन्हें गर्भगृह में जाने से थोड़ा रोका गया, लेकिन अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें प्रवेश मिल गया। बाबा विश्वनाथ को जल अर्पित करने के बाद, एक बार फिर हर-हर महादेव का जयघोष गूंज उठा।
“बाबा हमारे गुरु हैं,” बोलीं सलमा किन्नर : सलमा किन्नर ने बताया कि वह 2014 से लगातार बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करती आ रही हैं। उन्होंने कहा, “बाबा हमारे गुरु हैं और आज हम लोगों ने अपने गुरु का अभिषेक किया। हम लोगों ने बाबा से देश और समाज की खुशहाली की कामना की।”
इस पवित्र मौके पर संजू, रागिनी, माही, विशाखा, मोनिका, विक्की और इमरान खान सहित किन्नर समाज के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह जलाभिषेक यात्रा सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं था, बल्कि यह समाज में समानता और आस्था का एक सुंदर प्रतीक भी बन गया।





