वाराणसी। ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को नाग पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां लोगों ने नाग देवता को दूध और लावा चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की। घरों में भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर गांवों में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन कर अपनी पुरानी परंपराओं को जीवंत रखा।
करनाडाड़ी में दिखा अनोखा उत्साह – इसी क्रम में, करनाडाड़ी स्थित प्राचीन मनोकामना पूरण महादेव शिव मंदिर पर नाग पंचमी का उत्साह चरम पर था। संतलाल बाबा जी के नेतृत्व में, और शिव समिति क्लब के तत्वावधान में, हर साल की तरह इस साल भी एक भव्य आयोजन किया गया। इसमें सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
महिला कबड्डी, कुश्ती और गदा दंगल का रोमांच – कार्यक्रम में महिला कबड्डी दंगल प्रतियोगिता ने खूब तालियां बटोरीं, जहां महिला खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पुरुष कुश्ती दंगल और जोड़ी गदा दंगल का भी आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। दर्शकों को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला पल तब आया जब 80 वर्षीय पहलवान श्रीधर मिश्रा ने जोड़ी प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन किया, जो वाकई सराहनीय था। पारंपरिक भजन प्रतियोगिता ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।
विजेताओं का सम्मान – प्रतियोगिता के अंत में, मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल ने सभी विजेता खिलाड़ियों और पहलवानों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन वीरू पटेल ने बड़े ही शानदार तरीके से किया, जबकि रामकिशुन प्रजापति ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया। इस सफल आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष रामकिशुन प्रजापति, कोषाध्यक्ष संतलाल बाबा जी, पुजारी रिंकू शुक्ला, ओम प्रकाश सिंह, चौथी यादव, नानक पटेल, रत्नेश पटेल, त्रिभुवन पटेल, उमाशंकर, राजेश पाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। नाग पंचमी का यह पर्व रोहनिया और आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक आस्था, खेल और सामुदायिक सौहार्द का प्रतीक बन गया।





