नई दिल्ली: दिल्ली के तिमारपुर इलाके में 5 अक्टूबर को यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा (32) की आग लगने से हुई मौत का मामला अब एक सनसनीखेज हत्या के मामले में बदल गया है। पुलिस ने इस खौफनाक वारदात का खुलासा करते हुए रामकेश की लिव-इन पार्टनर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अश्लील वीडियो न हटाने की खुन्नस में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
आग के पीछे छिपा था कत्ल का राज – उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि 6 अक्टूबर की रात गांधी विहार स्थित एक मकान की चौथी मंजिल पर आग लगने की खबर मिली थी। आग बुझाने के बाद रामकेश मीणा का बुरी तरह जला हुआ शव मिला था। शुरू में इसे एक हादसा समझा गया था, लेकिन पुलिस की बारीकी से की गई छानबीन ने हत्या के काले राज को उजागर कर दिया।

अश्लील वीडियो बना हत्या की वजह – जांच में सामने आया कि रामकेश के पास अपनी लिव-इन पार्टनर, मुरादाबाद निवासी अमृता चौहान (21) के कुछ अश्लील वीडियो और फोटो एक हार्ड डिस्क में थे। अमृता बार-बार रामकेश से ये सामग्री डिलीट करने को कह रही थी, लेकिन वह टाल-मटोल कर रहा था। इसी बात को लेकर अमृता ने खौफनाक साजिश रच डाली।
पूर्व प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर की वारदात – अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप (27) को यह बात बताई और दोनों ने मिलकर रामकेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इस साजिश में सुमित ने अपने दोस्त संदीप कुमार (29) को भी शामिल कर लिया।

वारदात की रात: 5-6 अक्टूबर की दरमियानी रात, तीनों आरोपी रामकेश के कमरे में पहुँचे और गला घोंटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हादसे का रूप देने की कोशिश: हत्या के बाद, सबूत मिटाने और मामले को हादसा दिखाने के लिए उन्होंने कमरे में पेट्रोल और शराब डालकर रामकेश के शव को आग लगा दी। सिलेंडर विस्फोट की साजिश: सुमित कश्यप, जो मुरादाबाद में गैस सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर है, ने रसोई से एलपीजी सिलेंडर खोलकर उसे भी आग में रख दिया। उसका मकसद था कि सिलेंडर विस्फोट से यह घटना पूरी तरह हादसे जैसा लगे।
सीसीटीवी और लोकेशन से मिला सुराग – पुलिस की टीम को शुरुआती जांच में ही शक हुआ। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर वारदात के समय रामकेश के कमरे के पास एक युवती और दो युवक देखे गए। फुटेज में दिखी लड़की की पहचान अमृता चौहान के रूप में हुई। उसकी लोकेशन भी वारदात की रात उसी इलाके में पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में कबूला जुर्म – पूछताछ के दौरान अमृता ने मई 2025 से रामकेश के साथ सहमति संबंध में रहने की बात स्वीकार की और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। हत्या से पहले आरोपियों ने रामकेश की हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग और अन्य सामान कमरे से निकाल लिया था, जिसे पुलिस ने अब बरामद कर लिया है।
उत्तरी जिला पुलिस ने अमृता चौहान, सुमित कश्यप और संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना लिव-इन रिलेशनशिप और टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग के बीच पनपे रिश्तों के स्याह पहलू को उजागर करती है, जहाँ एक यूपीएससी छात्र को महज कुछ वीडियो की वजह से अपनी जान गँवानी पड़ी।




