वाराणसी। वाराणसी में चोरी-छिपे चल रहे ऑनलाइन सट्टे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिगरा थाना क्षेत्र की सोनिया चौकी अंतर्गत, सोनिया चौकी प्रभारी सत्यदेव गुप्ता और लल्लापुरा चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे ने अपने थाना प्रभारी सिगरा संजय मिश्रा के निर्देश पर छापा मारकर चार सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई तब हुई जब पुलिस को सोनिया चौकी क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टे के अवैध धंधे की सूचना मिली। बिना किसी देरी के, पुलिस टीम ने पूरी तैयारी के साथ धावा बोल दिया। पुलिस की अचानक एंट्री से सटोरियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
गिरफ्तार किए गए सटोरियों के कब्जे से 3760 रुपये नकद और सट्टे में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। ये मोबाइल फोन सट्टे के ऑनलाइन नेटवर्क का अहम हिस्सा थे, जिनके ज़रिए ये लोग अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस धरपकड़ से साफ है कि वाराणसी पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। ऑनलाइन सट्टे का यह धंधा अक्सर युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले लेता है और उन्हें बर्बादी की ओर धकेलता है। ऐसे में इस तरह की कार्रवाई समाज के लिए बेहद ज़रूरी है।
यह कार्रवाई दिखाती है कि अगर पुलिस चाह ले, तो अवैध धंधे चलाने वाले किसी भी कोने में छिप नहीं सकते। उम्मीद है कि इस कार्रवाई से वाराणसी में ऑनलाइन सट्टे के ऐसे और भी ठिकानों का पर्दाफाश होगा।





