पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मनाया गया पुरातन छात्र समागम
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शनिवार को एक खास समागम हुआ। यहां वर्षों बाद विभाग के पूर्व छात्र एक साथ जुटे और अपने गुरुओं के साथ पुरानी यादों को ताजा किया। इस मौके पर सभी ने एक सुर में कहा कि जिस शिक्षण संस्था ने उन्हें इस काबिल बनाया, उसके प्रति भी उनका कर्तव्य है।
पुराने छात्रों ने साझा किए किस्से
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के प्रतिनिधि प्रो. राजेश मिश्र ने इस दौरान कहा कि हर व्यक्ति कई कर्तव्यों से बंधा होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपने शिक्षण संस्थान के प्रति भी छात्रों का कर्तव्य होता है, जिसे सभी को निभाना चाहिए।
इस अवसर पर, एलुमनी सेल के निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने सभी पूर्व छात्रों को समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने की प्रक्रिया समझाई और विद्यापीठ से लगातार जुड़े रहने का आह्वान किया।
संस्था के लिए योगदान पर हुई बात
समागम में कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपनी बात रखी। जाने-माने पत्रकार डॉ. अरविंद सिंह ने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय स्तर पर एक मजबूत पुरातन छात्र परिषद का गठन होना चाहिए, ताकि सभी पूर्व छात्र मिलकर संस्थान के विकास में योगदान दे सकें। उन्होंने इस काम के लिए हर संभव मदद देने का वादा किया।
वहीं, जनवार्ता समाचार पत्र के संपादक राजकुमार सिंह ने अपने छात्र जीवन के दिनों को याद करते हुए सभी से अपनी संस्था को आगे बढ़ाने के लिए साथ आने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान डॉ. विनोद सिंह ने विभाग की कई उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।
इस यादगार आयोजन में संचालन डॉ. प्रभा शंकर मिश्र ने किया, जबकि डॉ. मनोहर लाल ने स्वागत भाषण दिया और डॉ. नागेंद्र पाठक ने आभार व्यक्त किया। इस खास मौके पर विभाग के कई प्रोफेसर और बड़ी संख्या में पूर्व छात्र मौजूद रहे, जिन्होंने अपने अनुभव और भविष्य के विचारों को साझा किया।





