वाराणसी : सावन मेला शुरू होने से पहले ही वाराणसी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मिशन चक्रव्यूह के तहत चलाए जा रहे अभियान में, पुलिस ने एक ऐसे कुख्यात हथियार तस्कर को धर दबोचा है, जो लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त था। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी सहित आला अधिकारियों के आदेशानुसार की गई, जिसका मकसद संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर नज़र रखना और अवैध हथियारों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाना है।
STF लखनऊ और कैंट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई – मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ और थाना कैंट की पुलिस टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। बीती रात, 22 जुलाई 2025 को, रात करीब 11 बजे, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर छापेमारी कर मिठाईलाल पुत्र स्व. गुलाब पासवान नाम के इस तस्कर को गिरफ्तार किया गया। मिठाईलाल, जिसकी उम्र करीब 59 साल है, मूल रूप से मिर्जापुर के भुइली खाश का रहने वाला है और सारनाथ, वाराणसी में रहता था।
तस्कर के पास से भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद – पुलिस ने जब मिठाईलाल की तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए। उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और उपकरण बरामद हुए, जिनमें शामिल हैं : 3 अदद 9 MM पिस्टल, 1 अदद अर्ध-निर्मित 32 बोर रिवॉल्वर और उसके कल-पुर्जे, विभिन्न बोर के कुल 8 अदद जिंदा कारतूस (315 बोर, 38 बोर, 7.62 AK 47, .45 बोर, 12 बोर, और एक कारतूस जिस पर KF लिखा था), विभिन्न बोर के कुल 11 अदद मिस कारतूस (315 बोर, 9 MM, 38 बोर, 32 बोर, 303 बोर), 7.62 MM के 8 अदद खोखे और 8 MM KF के 2 अदद खोखे, 32 बोर पिस्टल की 4 अदद मैगजीन और 9 MM पिस्टल की 1 अदद मैगजीन, अवैध हथियार बनाने के उपकरण, 1 अदद ट्रेन का टिकट, नकद 452 रुपये।
पुराना अपराधी है मिठाईलाल – मिठाईलाल का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। उसके खिलाफ वाराणसी के कैंट, मंडुवाडीह और सारनाथ थानों में आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। इससे पता चलता है कि वह लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय था। उसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई पर बड़ी चोट पड़ेगी।
इस कार्रवाई में शामिल टीम – इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में एसटीएफ लखनऊ से उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक विद्यासागर, हेड कांस्टेबल आलोक पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल स्वरुप कुमार पाण्डेय और हेड कांस्टेबल चा० अफजाल शामिल थे। वहीं, थाना कैंट पुलिस टीम से SHO शिवाकांत मिश्रा, उपनिरीक्षक आशुतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, कांस्टेबल आशीष मिश्रा, कांस्टेबल सचिन कुमार और कांस्टेबल मनमोहन कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि मिठाईलाल के तार और किन लोगों से जुड़े हैं। इस गिरफ्तारी से सावन मेले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।





