अमरोहा: शुक्रवार की सुबह अमरोहा जिले में हसनपुर-गजरौला मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। मनौटा पुल के पास एक स्कूली वैन और तेज रफ्तार पिकअप के बीच हुई भीषण टक्कर में एक मासूम छात्रा अनाया (6) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शिक्षिका निशा (30) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में 13 बच्चे और 2 स्कूल स्टाफ सदस्य घायल हो गए, जिनमें से चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बिखरे टिफिन, खून से सने कपड़े और “मैम कहां हैं?” की पुकार

हादसे के बाद घटनास्थल पर दिल दहला देने वाला मंजर था। सड़क किनारे टूटी पानी की बोतलें, खुले टिफिन, बिखरी हुई रोटी-सब्जी और खून से सने स्कूल बैग। स्कूल की वर्दी में लथपथ एक बच्चा जमीन पर पड़ा था, उसके सिर से खून बह रहा था, लेकिन वह बार-बार बस यही पूछ रहा था, “मैम कहां हैं?” सुबह-सुबह हंसते-खिलखिलाते बच्चों से भरी स्कूल वैन अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। कुछ बच्चे सहमे हुए जमीन पर बैठे थे, तो कुछ अपने खून से लथपथ साथियों को देखकर फफक-फफककर रो रहे थे। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।

पल भर में उजड़ीं जिंदगियां

यह हादसा सुबह करीब 7:20 बजे हुआ। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सहसोली की स्कूली वैन हसनपुर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। मनौटा पुल के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बच्चों की चीखें गूंज उठीं। हसनपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी छह वर्षीय छात्रा अनाया सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शिक्षिका निशा ने अमरोहा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे अस्पताल में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

बचाव कार्य और पुलिस की कार्रवाई

हादसे के तुरंत बाद राहगीरों और ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। बच्चों को खून से सने बैग और फटे कपड़ों के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वैन में सवार 13 बच्चे (अभिनव, अभिकांत, अराध्यका, अरहम, अराहन, आरोही, काव्यांस, काव्या सहित) और दो स्टाफ सदस्य (वैन चालक विशेष और शिक्षिका रुबी) गंभीर रूप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पांच बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां से दो की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें हायर सेंटर भेजने की तैयारी चल रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही सीओ दीप कुमार पंत और एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। बाद में डीएम और एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है और सीओ ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है, साथ ही घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और हर कोई इन मासूमों और शिक्षिका के लिए प्रार्थना कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *