बीएम ब्रेकिंग न्यूज़
वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी में यातायात व्यवस्था को सुगम और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई। थाना कैंट और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर नदेसर क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से कब्जा कर खड़ी की गई टूरिस्ट बसों पर शिकंजा कसा।
एसीपी यातायात के नेतृत्व में कार्रवाई – यह सघन अभियान एसीपी यातायात के कुशल नेतृत्व में चलाया गया। कार्रवाई का मुख्य केंद्र पीसीएफ प्लाजा और मिंट हाउस चौराहा के निकट का क्षेत्र था, जहां सड़क किनारे अक्सर टूरिस्ट बसें अवैध रूप से खड़ी रहती हैं, जिससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि आम जनता को भी असुविधा होती है।

चालान, सीज और सख्त चेतावनी – पुलिस टीम ने मौके पर अतिक्रमण कर खड़ी मिली कई बसों के चालान काटे। सख्ती दिखाते हुए, लगभग आधा दर्जन वाहनों को क्रेन की मदद से उठाकर यातायात पुलिस लाइन (टीपी लाइन) ले जाया गया और उन्हें सीज कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों ने उद्घोषणा (Loud Announcement) के माध्यम से लोगों को स्पष्ट और कड़े शब्दों में चेतावनी दी। पुलिस ने साफ किया कि यदि कोई व्यक्ति भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करता है या यातायात नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध तत्काल आपराधिक मुकदमा (Criminal Case) दर्ज किया जाएगा। यह सख्त चेतावनी दर्शाती है कि कमिश्नरेट पुलिस अब नियमों के उल्लंघन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को सफल बनाने में इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराग त्यागी, चौकी प्रभारी नदेसर सुमित पाण्डेय, उपनिरीक्षक आशीष श्रीवास्तव, प्रवेश कुंतल, कांस्टेबल आशीष मिश्रा, अजय सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।






