गांव में ऐसी दहशत कि भूखे पशुओं को पानी देने भी कोई नहीं जा रहा
गाजीपुर: गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलियां गांव की यादव बस्ती में पसरा सन्नाटा और दहशत, तीन दिन पहले हुई एक क्रूर वारदात की कहानी बयां कर रहा है। यहां एक बेटे ने अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपने ही बुजुर्ग माता-पिता और इकलौती बहन को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद से गांव में खौफ का आलम यह है कि कोई मृतकों के घर की तरफ झांकने की भी हिम्मत नहीं कर रहा और घर में बंधे बेजुबान जानवर भूखे-प्यासे मौत का इंतजार कर रहे हैं।
बीते रविवार को हुई इस दिल दहला देने वाली घटना में, अभय उर्फ भुट्टन नाम के शख्स ने अपने पिता शिवराम (70), मां जमुनी देवी (65) और अपनी बड़ी बहन कुसुम (35) की निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से हर कोई सन्न है। गांव का डर इस बात से और भी गहरा हो जाता है कि तीनों शवों के अंतिम संस्कार में यादव बस्ती का एक भी व्यक्ति शामिल नहीं हुआ। मृतकों के रिश्तेदार भी मुखाग्नि देने के बाद वापस लौट गए।
तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास का जाल – ग्रामीण दबी जुबान में बताते हैं कि आरोपी अभय और उसका परिवार तंत्र-मंत्र पर गहरा विश्वास करता था। स्वभाव से कठोर अभय ने अपने निर्माणाधीन मकान में कुछ ऐसी तस्वीरें लगा रखी हैं जो उसके अंधविश्वासी होने की गवाही देती हैं। बताया जाता है कि कुछ समय पहले जब अभय बीमार पड़ा था, तो उसे एक बाबा के पास ले जाया गया था, जिसके बाद वह ठीक हो गया। इसी घटना के बाद से वह अपने तरीके से पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र की क्रियाओं में लिप्त हो गया था। गांव के लोग अब किसी भी अजनबी को देखकर इस विषय पर बात करने से कतराते हैं, उन्हें डर है कि कहीं वे भी इस अंधविश्वास की भेंट न चढ़ जाएं।
घर में पसरा मातम और वीरानगी – मृतक शिवराम का घर अब एक वीरान हवेली जैसा लग रहा है, जहां हर चीज वैसी ही पड़ी है जैसी वारदात के दिन थी। रसोई के चूल्हे में पड़ी कंडे की राख इस बात का सबूत है कि यहां आखिरी बार कब खाना बना था। एक कमरे में प्याज बिखरे पड़े हैं तो दूसरे में बिस्तर अस्त-व्यस्त है। लेकिन सबसे दर्दनाक मंजर घर में बंधे दो बेजुबान पशुओं का है। एक गाय और एक भैंस भूखे-प्यासे बंधे हैं और किसी के आने की आहट पर उम्मीद से आवाज़ लगाते हैं, लेकिन खौफ के कारण कोई उन्हें चारा-पानी देने तक नहीं जा रहा। घर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी लेने की भी कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस – पुलिस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले फरार आरोपी अभय की तलाश में दिन-रात जुटी हुई है। मंगलवार को पुलिस की टीमें आसपास के इलाकों में आरोपी की तस्वीर दिखाकर लोगों से पूछताछ करती रहीं। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि “पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं। आरोपी का पता लगाया जा रहा है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” पूरा गांव अब बस आरोपी की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहा है, ताकि उनके दिलों में बसा डर खत्म हो सके और वे सामान्य जीवन में लौट सकें।





